Business

बदल गया Twitter का बॉस, Elon Musk की जगह लेगी ये महिला…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर Twitter के सीईओ एलन मस्क अपना पद छोड़ने जा रहे हैं. वह अपनी जगह एक महिला को जिम्मेदारी देंगे. हालांकि उन्होंने नई सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एलन मस्क ने कॉमकास्‍ट एनबीसी यूनिवर्सल की एडवारटाइजिंग हेड लिंडा याकारिनो से नौकरी के लिए बातचीत की थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया गया है, जो जल्द ही पद संभाल सकती हैं.मस्‍क ने बीते साल अक्‍टूबर में टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया था. इसके बाद उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था. कंपनी को नए सीईओ की तलाश में जुट गई थी. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के सीईओ के तौर पर पदभार संभालने के बाद दिसंबर में कहा था कि जैसे ही कोई नया शख्‍स मिल जाता है, वह सीईओ का पद जल्‍द छोड़ देंगे. वे इसके बाद ट्विटर की सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम चलाएंगे. लगता है अब फाईनली मस्क को CEO मिल गई है. एलन मस्क ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा- मैं यह बताते हुए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है. वह अगले छह हफ्तों में पदभार संभाल लेंगी. इस्तीफे के बाद मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की होगी. मस्क ने पराग अग्रवाल को कंपनी से निकालने के बाद नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी थी. इस साल फरवरी में उन्होंने अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी को ट्विटर का CEO बना दिया था. यह एक शीबा इनु नस्ल का कुत्ता है. उन्होंने 15 फरवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने Shiba Inu डॉग की फोटो पोस्ट की थी. उनका कुत्ता सीईओ की चेयर पर बैठा दिखाया गया था. उसने एक ब्लैक कलर का स्वेटर पहना रखा था, जिस पर सीईओ लिखा हुआ था और सामने वाली टेबल पर ट्विटर सीईओ से जुड़ा डॉक्यूमेंट रखा था, जिस पर पंजे के प्रिंट्स भी दिख रहे थे. मस्क ने ट्वीट में कहा था कि यह दूसरे लोगों से अच्छा है.

Related Articles

3 Comments

  1. Wow, fantastic blog structure! How long have you been running
    a blog for? you made running a blog glance easy.
    The overall glance of your web site is magnificent, let alone the content!
    You can see similar here e-commerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button