फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर मचा सियासी घमासान, NCP नेता ने कहा- निर्माता को फांसी की सजा हो

फिल्म द केरला स्टोरी पर सियासी घमासान जारी है. जहां बीजेपी शासित राज्य फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं, तो वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया है. इसी बीच शरद पवार की पार्टी एनसीपी के नेता ने फिल्म को केरल को बदनाम करने वाला बताते हुए ‘द केरला स्टोरी’ के निर्माता को फांसी देने की मांग की है. एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बनाने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि फिल्म के निर्माता को सबके सामने फांसी दे देनी चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र अव्हाड ने कहा, ”द केरला स्टोरी’ नाम से एक राज्य और उसकी महिलाओं को बदनाम किया गया. तीन लोगों का आधिकारिक आंकड़ा 32 हजार के रूप में दिखाया गया. जिस व्यक्ति ने यह काल्पनिक फिल्म बनाई, उसे सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए.” गौरतलब है कि इस फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं. फिल्म में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की ओर से की जाने वाली लड़कियों की भर्ती को दिखाया गया है. फिल्म को लेकर सियासत गर्म है. केरल सरकार, कांग्रेस और कुछ राजनीतिक दलों की ओर से फिल्म की निंदा की गई है, वहीं बीजेपी से फिल्म को समर्थन मिला है. चुनावी राज्य कर्नाटक में अपनी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. बेल्लारी में अपनी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि फिल्म ने समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर किया है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखी थी.