क्रिकेटखेल

फाइरी डेविल्स ने 4TH ME CORPORATE CRICKET TOURNAMENT जीता

नई दिल्ली । नवदीप बिधूड़ी के द्वारा आयोजित आर के क्रिकेट ग्राउंड में 4TH ME CORPORATE CRICKET TOURNAMENT के फाइनल में दिनांक 4 फरवरी, 2023 फाइरी डेविल्स ने दीपक चौहान की कप्तानी और हरी शंकर पाठक (हैरी) की उप -कप्तानी में क्रेजी क्रिकेट क्लब प्रल्हादपूर के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। आर के क्रिकेट मैदान  पर खेले गए मुकाबले में क्रेजी क्रिकेट क्लब प्रल्हादपूर ने टास जीतकर पेहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6  विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जिसमें समर खान ने 63, मोहित बिस्ट ने 55 और सचिन अहलुवालिआ ने को 23 रनो का योगदान दिया। फाइरी डेविल्स की ओर से निरंजन लादी ने तीन विकेट व दीपक चौहान, विशाल शर्मा और अमन शुक्ला ने एक -एक विकेट लिया।  लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइरी डेविल्स की टीम ने 17.3 ओवर में 187 रन चेस कर दिए जिसमे मेन ऑफ़ द मैच रहे अनुभव ने शानदार 35 गेंदों में 64 रन की मह्त्वपूर्ण पारी खेली जिसके बाद अभिषेक सिंघल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली।

ट्रॉफी के साथ असद खान और यश चौहान

फाइरी डेविल्स की ओर से हरी शंकर पाठक (हैरी) ने शानदार फील्डिंग करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन रोके और विकेट कीपर अभिषेक सिंह ने विकेट के पीछे तीन महत्वपूर्ण कैच पकडे बाकी टीम मेंबर्स सिम्बा यादव, निखिल, असद खान, मुकेश कुमार, समीर, अनुपम कुमार के आल राउंड प्रदर्शन के चलते टीम ने ऐतिहासिक मुकाबले में जीत दर्ज की। अनुभव को मैन आफ द मैच, यश चौहान को मैन आफ सीरीज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार सचिन अहलुवालिआ को दिया गया।

Related Articles

9 Comments

  1. Congratulations team FD, and special thanks to India prime news who is promote raw talent through the main stream media.

  2. Nice effort by fiery devils in the final match.and great match see on that day

    Kindly Contact (R K CRICKET GROUND)
    For Match booking at good prices
    Navdeep bidhuri. 9891140051

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button