राज्य

प्रयागराज में सीएम योगी का ‘मिट्टी में मिलाओ’ अभियान जारी

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली नेता अतीक अहमद के करीबियों की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. यूपी सरकार इन पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. प्रयागराज में सीएम योगी का ‘मिट्टी में मिलाओ’ अभियान जारी है, इसी क्रम में प्रयागराज के असरौली इलाके में माशूकउद्दीन के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. प्रयागराज के असरौली इलाके में माशूकउद्दीन के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है. माशूक का यह मकान 200 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्रफल में दो मंजिला आलीशान मकान बना हुआ है.अतीक के करीबी माशूकउद्दीन के मकान की अनुमानित कीमत तकरीबन तीन करोड़ रुपये है. इस जमीन पर मकान बनाने के लिए नक्शा अप्लाई किया गया था लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके बगल में एयरफोर्स का ट्रांसमीटर एरिया शुरू हो जाता है और इसी वजह से मकान बनने पर एयरफोर्स ने भी आपत्ति की थी. माशूकउद्दीन को माफिया अतीक अहमद का मददगार माना जाता है. इस पर आरोप है कि माशूकउद्दीन से जुड़े लोग अतीक अहमद के गिरोह को फंडिंग करते थे और इसी वजह से आज बुलडोजर की कार्रवाई हुई. यूपी सरकार का माफिया के करीबीयों के घर पर बुलडोजर का एक्शन जारी है. इससे पहले अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण पीडीए का बुलडोजर पहुंचा था. बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत जयतीपुर में दिनदहाड़े उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल, बहुजन समाज पार्टी .बसपा. विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button