पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर साधा निशाना, सुनकर आप भी कहेगें ये क्या….

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को पटना आ रहे हैं। पटना जिले के ही नौबतपुर में 17 मई तक उनका प्रवचन कार्यक्रम रखा गया है। आयोजकों ने शास्त्री का कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित करना चाहा था, लेकिन सरकार ने इजाजत नहीं दी। कार्यक्रम को लेकर समर्थन और विरोध की बिहार में अब जंग छिड़ गई है।बीजेपी और उसके सहयोगी दल तो बाबा के समर्थन में पहले से ही हैं, इसलिए कि शास्त्री कट्टर हिन्दुत्व की बात कहते हैं। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का उनका सपना है। यह बात भाजपा और उसके सहयोगी दलों को भाती है। सत्ता पक्ष इसे बिहार के मिजाज के प्रतिकूल मान रहा है। वहीं अब पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने तो शास्त्री के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है। आप भी सुनिए नागमणि ने बाबा को लेकर क्या कुछ कहा….. धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू-मुसलमान के बीच भेद की बात न करें, इसकी निगरानी के लिए लालू के बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने समर्थकों की एक ब्रिगेड ही बना ली है। उनको ट्रेनिंग दी जा रही है। परेड कराई जा रही है। कमांडर का हुक्म है कि एयरपोर्ट से नौबतपुर तक ब्रिगेड के जवान तैनात रहेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के बयान और उनकी एक्टिविटी पर चौकस नजर रखेंगे। अगर वह कुछ गड़बड़ बात बोलते हैं तो उनके साथ क्या सलूक करना है, इसे अभी तक कमांडर ने गोपनीय रखा है।