देश
पुलवामा अटैक के जख्म आज भी हैं ताजा, ये थे भारत मां के वो सभी जाबांज शहीद

पूरी दुनिया के ज्यादातर लोग आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. हमारे देश के लोग भी खासकर युवा वर्ग इस वैलेंटाइन डे के विदेशी रंग में रंगे हैं, लेकिन क्या आपको पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले देश के जवान याद हैं? जी हां, आज उन्हें याद करने का दिन है. उस हमले का जख्म और दर्द हमें आज भी हैं. ऐसे में आज पूरे देश को पुलवामा हमले में शहीदो को नम आखों से श्रद्धांजलि दे रहा है.