पीएम मोदी ने- त्रिपुरा के मतदाताओं से की रिकॉर्ड संख्या में वोट की अपील

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सभी 60 सीटों के लिए गुरुवार 16 फरवरी को मतदान शुरू हो चुका है. इसके नतीजे 2 मार्च 2023 को आएंगे. चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा में लोगों से ‘रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने’ की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं. त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में 28,14,584 मतदाता हैं. चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में कुल 28,14,584 मतदाता हैं जिसमें कुल 13,99,289 लाख महिलाएं हैं और 14,15,233 पुरुष हैं जो 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में 18-19 साल के 94,815 मतदाता, 22-29 साल के 6,21,505 मतदाता, 30-39 साल के 7,14,866 मतदाता और 40-59 साल के 5,38,310 है. त्रिपुरा में बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है