Uncategorizedराज्य
पिथौरागढ़ SBI में तैनात गार्ड ने मैनेजर को पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ धारचूला से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां, आज शनिवार को SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के गार्ड दीपक छेत्री ने उसी बैंक के मैनेजर मोहम्मद ओवेस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसकी वजह ये थी कि, दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि, गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उस वक्त वहां और भी लोग थे जिन्होंने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस घटन एके बाद बैंक परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बैंक मैनेजर बिहार का रहने वाला है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।