दुनिया

पाकिस्तान ? क्या भारत से ज्यादा सुरक्षित देश है

पिछले साल दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों को लेकर एक सर्वे किया था. सर्वे में पाकिस्तान को भारत से ज्यादा सुरक्षित देश माना गया था.

. देश की अर्थव्यवस्था बहुत अधिक बिगड़ गई है. देश के दिवालिया होने की आशंका मंडरा रही है और आम पाकिस्तानी आसमान छूती महंगाई की मार झेल रहे हैं. जरूरी चीजों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं

  इस बीच पिछले साल हुए एक सर्वे का जिक्र करना जरूरी है, जिसमें पाकिस्तान को भारत से अधिक सुरक्षित देश बताया गया था.

पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति से दुनिया के हर देश परिचित है. आर्थिक संकट से लेकर महंगाई और विदेशी मुद्रा भंडार की कमी से पाकिस्तान की शहबाज सरकार के लाचार होने के साथ ही आम जनता भी काफी परेशान है. टीटीपी  के आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के जवानों से लेकर आम लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं, लेकिन गैलप लॉ एंड ऑर्डर इंडेक्स के पिछले साल के सर्वे में पाकिस्तान को भारत से सुरक्षित बताकर झुठलाने की कोशिश की गई. जबकि सच्चाई बिल्कुल इसके उलट है.  

इस सर्वे में पाकिस्तान को भारत से ज्यादा सुरक्षित देश माना गया था. गैलप के इस सर्वे में 121 देशों की लिस्ट में भारत 60वें नंबर पर है. सर्वे में शामिल देशों को 1 से लेकर 100 अंक दिए गए. 80 से ज्यादा स्कोर पाने वाले देशों को सुरक्षित देश माना गया. इस सूची में सिंगापुर 96 के स्कोर के साथ टॉप पर रहा. वहीं अफगानिस्तान 51 स्कोर के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा र्वे की सूची में भारत को पाकिस्तान से भी नीचे रखा गया. भारत की बराबरी के देशों में इराक और श्रीलंका शामिल हैं. पाकिस्तान को इस लिस्ट में 82 अंक के साथ 42वें नंबर पर जगह मिली. लाओस, सर्बिया, ईरान और न्यूजीलैंड के भी पाकिस्तान के बराबर ही नंबर और रैंकिंग है. वहीं, भारत 80 के स्कोर के साथ 60वें नंबर पर है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button