पहलवानों से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने सभी 7 शिकायतकर्ता रेसलर के बयान कराए दर्ज

पहलवानों से छेड़छाड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। सभी 7 शिकायतकर्ता पहलवानों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। ये बयान उनके वकील की मौजूदगी में नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में रिकॉर्ड किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने अलग-अलग इंसिडेंट के बारे में बताया, लेकिन छेड़छाड़ की तारीख किसी भी पहलवान को याद नहीं है।पुलिस का कहना है कि अब जल्द ही WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354डी, के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पॉक्सो के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने का आदेश देने की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे. इसके साथ कोर्ट ने कहा कि इस याचिका का उद्देश्य बृजभूषण शरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना था. अब दर्ज हो गई है. ऐसे में हम याचिका बंद कर रहे हैं.