राज्य

पंजाब सरकार ने नीति आयोग की मीटिंग का किया बहिष्कार

नए संसद भवन को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है। अब इसी बीच शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक को लेकर खबर है कि पंजाब सरकार इस बैठक का बहिष्कार कर सकती है. दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों का ख्याल नहीं कर रही है। पिछली अगस्त की बैठक में सीएम ने आरडीएफ, पराली और किसानों से संबंधित मुद्दों को उठाया था, जिस पर केंद्र सरकार ने कथित तौर पर कोई ध्यान नहीं दिया है.बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग में बैठक रखी गई है। बैठक में देश को साल 2047 तक विकसित बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी.आपको बता दें कि 27 मई को नीति आयोग की बैठक होने वाली है. नीति आयोग की इस आठवीं बैठक की अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले है. नीति आयोग की इस बैठक में देश को साल 2047 तक एक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से बुनियादी ढांचा विकास, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तीकरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है. नीति आयोग की बैठक देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल होते है. इस बार कई विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से मना कर चुके है. जिसमें सीएम भगवंत मान हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और अशोक गहलोत समेत अन्य मुख्यमंत्री शामिल है. 

Related Articles

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button