विश्व
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में भरभराकर गिरी पार्किंग गैरेज, मलबे में कई लोग दबे

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में भीषण हादसा हो गया, शहर में एक पार्किंग गैरेज भरभराकर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. मलबे में कई लोग फंस गए हैं. जबकि कई गाड़ियां भी चकनाचूर हो गईं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. रॉयटर्स के मुताबिक ये हादसा मैनहट्टन में 57 एन स्ट्रीट पर नासाउ स्ट्रीट और विलियम स्ट्रीट के बीच हुआ है. हादसे के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें लोग जान बचाने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पार्किंग में लगी लिफ्ट भी गिर गई. इसके चलते शाफ्ट में कई लोग फंस गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोगों को चोटें आई हैं. मौके पर पुलिस की टीमें तैनात हैं, मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.