देश

नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने जमकर की तारीफ

ऑस्कर अवॉर्ड के टेस्ट में भारत बेस्ट साबित हुआ। 95वें एकेडमी अवॉर्ड में भारत ने एक नहीं बल्कि दो-दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं। SS राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू पर पूरी दुनिया झूम पड़ी है। नाटू-नाटू ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग जीता है। इस धमाकेदार गाने को ऑस्कर मिला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। पीएम मोदी नाटू नाटू गाने की पूरी टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। एमएम कारावनी, चंद्रा बोस और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है नाटू नाटू गाने के अलावा गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने भी ऑस्कर अवॉर्ड में अपना झांडा गाड़ा है। ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए भी फिल्म की टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, इस सम्मान के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई। उनके काम ने आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के अहमियत को दिखाया है। लॉस एंजेलिस में आयोजित 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 पर पूरे देश की भारत की निगाहें थमी थीं। RRR फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने दुनिया भर में धूम मचा रखी है और जब इस गाने पर ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर परफॉर्म किया गया तो  इसे स्टैंडिंग ऑवेशन भी मिला। ‘नाटू नाटू’ गाने की लाइव परफॉरमेंस को काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने प्रेजेंट किया।

Related Articles

6 Comments

  1. 354893 569167Aw, this is an extremely nice post. In thought I would like to put in location writing like this moreover – spending time and actual effort to create a excellent article but exactly what do I say I procrastinate alot through no indicates appear to get something accomplished. 587091

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button