नरेंद्र मोदी ने 5500 करोड़ के 4 NH और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है. उन्होंने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए. राजस्थानमें इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है लिहाजा ऐसे में पीएम मोदी यह दौरा बेहद अहम् माना जा रहा है. पीएम मोदी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है. राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी.मावली—नाथद्वारा—मारवाड रेल मार्ग के गेज परिवर्तन कार्य का किया शिलान्यास, 82.54 किलो मीटर लम्बे मार्ग का होगा गेज परिर्वतन, करीब 968.92 करोड रूपये खर्च होगें गेज परिर्वन के कार्य पर, 7 क्रोसिंग स्टेशन को किया जाएगा डवलप, नाथद्वारा, कांकरोली,कुंवारिया,लावा सरदारगढ,चारभुजा रोड,कुंवाथल और देवगड मदारिया होगें स्टेशन, दौलाजी का खेडा,खारा कमेरी,मोनियाना मारवाड और बेजनाल होगें हाल्ट स्टेशन.नाथद्वारा टाउन तक नई रेल लाइन का किया शिलान्यास, 9.60 किलो मीटर लम्बे रेल लाइन को किया शिलान्यास, 166.33 करोड रूपए होगें खर्च