धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर FIR, नशे में तमंचा लहराकर धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के छतरपुर के जिला न्यायालय… में पेश किया, जहां 25 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई है. बता दें कि 11 फरवरी को छतरपुर में दलित परिवार के यहां शादी समारोह में तमंचे के साथ गाली-गलौज कर लोगों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद बमीठा थाने में मारपीट और SC-ST एक्ट में केस दर्ज किया गया था. बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम तमंचा लेकर एक शादी समारोह में कुछ लोगों को धमकाते और मारपीट करते हुए नजर आया था. इसी मामले में छतरपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव की है. बीते 11 फरवरी को गांव में एक दलित परिवार के यहां बेटी की शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. उसी दौरान. रात करीब 12 बजे के आसपास बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग पहुंचा और लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा…. इस दौरान वह मुंह में सिगरेट फंसाए और शराब के नशे में था. उसने महिलाओं से अभद्रता की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि उसने हवाई फायर भी किया और शादी रोकने की कोशिश की. इस घटना से बाराती दहशत में आ गए और खाना पीना खाकर वापस अपने गांव लौट गए. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शालिग्राम मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा है और गालियां दे रहा है. उसने एक शख्स को पकड़कर कहा कि राई (बुंदेलखंड का लोक नृत्य) नहीं चलेगा. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना किया तो. इस आरोपी ने लोगों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद बमीठा थाना पुलिस हरकत में आई और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया.