मनोरंजन

‘द केरला स्टोरी’ के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को दिया ऐसा जवाब की…

तमाम विवादों के बीच फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. वहीं कुछ अब भी इसका विरोध कर रहे हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस शबाना आजमी ‘द केरल स्टोरी’ के सपोर्ट में उतरी हैं. शबाना ने ट्विटर पर कहा कि जो लोग फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं वे उतने ही गलत हैं जितने कि पिछले साल लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे. वेटरन एक्ट्रेस शबाना ने ‘द केरला स्टोरी’ का सपोर्ट करते हुए ट्विटर के जरिए इस फिल्म को बॉयकाट करने वालो की जमकर क्लास भी लगाई उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा, “जो लोग द केरला स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं वे उतने ही गलत हैं जितने वो लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे. एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है.”बता दे कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये विवादों में आ गई थी. दरअसल ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में वे आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं. इसी के बाद फिल्म चर्चा का विषय बन गई और काफी बवाल खड़ा हो गया.लोगों के एक वर्ग ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में संख्याओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था. विवाद बढ़ता देख बाद में मेकर्स ने यह आंकड़ा वापस ले लिया और इसे बदलकर तीन महिलाओं की कहानी कर दिया गया. वहीं पिछले साल 11 अगस्त को ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के एक वर्ग ने फिल्म के लिए ‘बॉलीवुड का बहिष्कार’ ट्रेंड शुरू कर दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म किया था और अपने शुरुआती वीकेंड में ये 50 करोड़ रुपये भी पार नहीं कर सकी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button