मनोरंजन

द केरला स्टोरी’ आज हो रही है रिलीज, फिल्म को लेकर जारी है विवाद

विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है. हालांकि इससे फिल्म की जमकर पब्लिसिटी भी हुई है. फिल्म में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. इसके लिए लड़कियों को प्रताड़ित भी किया जाता है. फिल्म में बताया गया है कि केरल में ऐसी लड़कियों की संख्या 32,000 से ज्यादा है. इस आंकड़े को लेकर काफी विवाद हो रहा है. फिल्ममेकर्स की ओर से कहा जा रहा है कि संख्या पर ध्यान देकर मुद्दे से भटकाने की कोशिश की जा रही है.फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच कई जगहों पर हाई अलर्ट किया गया है. द केरल स्टोरी को लेकर तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि फिल्म देखने के बाद इसे लेकर विरोध हो सकता है. वहीं कई जगहों पर फिल्म को बैन किए जाने की भी मांग की गई है. हालांकि इसे खारिज कर दिया गया है. केरल में भी फिल्म को बैन नहीं किया गया है.द केरल स्टोरी को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की स्टोरी और विवाद ने इसकी जमकर पब्लिसिटी कर दी है. रिलीज से पहले दिल्ली के जेएनयू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म के डायेरक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि हमने जो आंकड़े दिखाए हैं वो सच हैं. हमने अपनी रिसर्च के आधार पर ये आंकड़े जुटाए हैं. सरकार की ओर से तो इस बारे में आरटीआई दाखिल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया.

Related Articles

3 Comments

  1. 580341 123947Following examine a couple of of the weblog posts on your internet site now, and I actually like your manner of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site record and will probably be checking back soon. Pls take a look at my web page as nicely and let me know what you think. 553942

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button