देश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 7171 लोग पॉजिटिव

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 7171 नए मामले सामने आए है, नए मामले आने के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51314 हो गए है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत भी हुई है जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 531508 हो गया है। वहीं 9669 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 7533 मामले सामने आए थे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 53852 लोगों का इलाज चल रहा है। उपचाराधी मरीजों की ये संख्या कुल मामलों का 0.12 फीसदी है। वहीं भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी है।वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 865 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 7 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटों में 5117 कोरोना टेस्ट कराए गए थे, जिसमें 865 लोग संक्रमित मिले है। बता दें, राजधानी में एक महीने बाद इतने ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।