दिल्ली से गंगोत्री तक 525 किमी सफर 15 घंटे की जगह 7 घंटे में होगा, बन रहीं 3 सड़कें और 4 टनल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से देवभूमि उत्तराखंड का सफर आसान और तेज होने वाला है। दिल्ली से 525 किमी की दूरी पर बसे गंगोत्री का सफर 15 घंटे से घटकर महज सात घंटे रह जाएगा। दिल्ली से देहरादून और फिर देहरादून से गंगोत्री तक बन रहे एक्सप्रेस-वे समेत तीन सड़क मार्ग के साथ-साथ चार टनल प्रोजेक्ट से आने वाले कुछ सालों में लोगों की यात्रा काफी आसान होने वाली है. महज 7 घंटों में लोग दिल्ली से देवभूमि उत्तराखंड पहुंच सकते हैं. मौजूदा वक्त में दिल्ली से गंगोत्री तक 525 किलोमीटर की यात्रा में 15 घंटो का समय लगता है, जो इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लगभग आधा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि अगले चार साल में ये सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे.दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर स्थित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर मोहन्ड टनल का काम पूरा हो चुका है. ये पूरा प्रोजेक्ट मल्टीएलिवेटड है. इन नए सड़क मार्गों के प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर 7 घंटे से घटकर ढाई घंटे और दिल्ली से मसूरी का सफर 19 घंटे से महज साढ़े 4 घंटे हो जाएगा.दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे में यूपी और उत्तराखंड सीमा में मोहन्ड टनल का काम पूरा हो चुका है, जबकि देहरादून-चम्बा टनल का प्रस्ताव पास हुआ है. वहीं, उत्तरकाशी बाईपास टनल का और उत्तरकाशी-यमुनोत्री ऑल वेदर रोड टनल का काम भी पूरा किया जा चुका है.इनमें सबसे बड़ा है दिल्ली से देहरादून के बीच बन रहा न्यू ग्रीन एक्सप्रेस-वे. अभी दिल्ली से देहरादून की दूरी 250 किलोमीटर है. इस हाइवे के समानांतर आठ लेन का न्यू ग्रीन एक्सप्रेस-वे बन रहा है. इससे 40 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी. इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ पाएंगी.