देश

दिल्ली रामलीला मैदान में किसानों और मजदूरों का कल केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

देशभर के किसान और मजदूर कल रामलीला मैदान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. लेफ्ट पार्टियों के झंडे तले यह प्रदर्शन होगा. वे मजदूरों के लिए न्यूनतम भत्ते,  ठेकेदारी प्रथा खत्म करने और अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की सरकार से मांग करेंगे. ऑल इंडिया किसान सभा सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन और ऑल इंडिया एग्रीकल्चर वर्कर्स यूनियन से जुड़े तमाम किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी जामा पहनाने और किसानों के लिए केंद्र से कर्ज माफी के साथ-साथ 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों के लिए पेंशन की मांग का मुद्दा उठाएंगे. पिछले दिनों किसान ने रामलीला मैदान में महापंचायत की थी. किसान-मजदूरों के वामपंथी संगठन मांगों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त को लेकर रामलीला मैदान पर इकट्ठा होंगे. इसके बाद यह प्रदर्शन देश के लगभग 400 जिलों तक जाएगा, जो लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा. न्यूनतम मजदूरी भत्ता बढ़ाकर ₹26,000 प्रतिमाह किया जाए ” ₹10,000 पेंशन दी जाए.,ठेकेदारी प्रथा को पूरी तरह से खत्म किया जाए.” अग्नीपथ योजना को वापस लिया जाए. केंद्र सभी गरीब और मध्यमवर्गीय किसानों का कर्ज माफ करें.”,60 साल से ऊपर के किसान और मजदूरों को पेंशन दी जाए.”लेबर कोड और इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 को रद्द किया जाए.”मनरेगा के तहत काम की गारंटी का दिन 200 तक बढ़ाया जाए, मनरेगा का भत्ता ₹600 प्रतिदिन किया जाए.”मनरेगा के तहत सभी बकाया राशि का भुगतान हो.”पब्लिक सेक्टर यूनिट्स का निजीकरण बंद किया जाए “पेट्रोल, डीजल, केरोसिन और कुकिंग गैस पर एक्साइज ड्यूटी घटाई जाए.”सामाजिक न्याय को सुनिश्चित किया जाए.”सबको यूनिवर्सल क्वालिटी हेल्थ और एजुकेशन मिले.”हर किसी को घर मिले.”अमीरों से ज्यादा टैक्स लिया जाए, कॉरपोरेट टैक्स बढ़ाया जाए, वेल्थ टैक्स को लागू किया जाए.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button