राजनीति

दिल्ली मेयर चुनाव 2023 – मेयर चुनाव के लिए पार्षदों ने की वोटिंग,

एमसीडी मेयर पद के लिए जारी चुनाव में आप और बीजेपी के सांसदों और विधायकों सहित 55 पार्षद अभी तक मतदान कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर और रमेश विधूड़ी ने भी वोट डाल चुके हैं, लेकिन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अभी भी वोटिंग के लिए एमसीडी सिविक सेंटर नहीं पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल और बीजेपी के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार कमल बागड़ी ने मेयर चुनाव के लिए वोट डाला. दिल्ली एमसीडी मेयर  पद के लिए कुछ देर पहले से जारी चुनाव में आप, बीजेपी, कांग्रेस सहित 55 पार्षद अभी तक मतदान कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर ये एमसीडी मेयर पद की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने मतदान किया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एमसीडी मेयर पद पर चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसके बावजूद दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आज भी हंगामा मचा. आप पार्षदों ने बीजेपी विधायक की सदन में एंट्री पर उठाए सवाल उठाए हैं. इस बात को लेकर आप नेताओं की बीजेपी नेताओं व दिल्ली पुलिस वालों के साथ नोंकझोक हुई .आम आदमी पार्टी  की ओर से नेता सदन मुकेश गोयल ने सदन से आग्रह किया कि उनकी पार्षद श्वेता निगम की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें पहले वोट डालने दिया जाए। आप के तीनों राज्यसभा सासंदों ने मेयर चुनाव के लिए वोट डाला. दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद बीजेपी सांसद हंसाराज और मीनाक्षी लेखी सदन के अंदर पहुंची. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक पीठासीन अधिकारी सिर्फ मेयर का चुनाव करवाएंगी. डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव चुनाव नवनियुक मेयर करवाएंगे. . मेयर के चुनाव के लिए निगम की ये चौथी बैठक है. इससे पहले तीन बार मेयर का चुनाव हंगामे की वजह से टाला जा चुका है. मेयर के चुनाव में एल्डरमैन काउंसर्स मतदान नहीं करेंगे. आज दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव होना है, लेकिन चैंकाने वाली बात ये है कि कांग्रेस इस बार भी मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने मेयर चुनाव को लेकर कहा है कि अगर अब थोड़ी बहुत भी शर्म बची होगी तो बीजेपी मेयर की चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से होने देगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है हमें उम्मीद है कि आज मेयर चुना जाएगा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की कांफ्रेंस को संबोधित  करते हुए कंझावला कांड और श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक लड़की की हत्या कर उसके कई टुकड़े कर दिल्ली में फेंके जाने की घटना का खुलासा अपराध होने के महीनों बाद हुआ. उन्होंने नए साल पर कंझावला कांड मामले को उठाते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सतर्क रहने की नसीहत दी. एएसआई श्री शंभू दयाल मीणा की मौत, हिंसक अपराध के मामलों के मामले में दिल्ली प्रति लाख जनसंख्या पर तीसरे स्थान पर होने और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में देश में दूसरे स्थान पर होने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह एक ऐसा दाग लगा है, जिसे मिटाने के लिए दिल्ली पुलिस को 24 घंटे सड़कों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की जरूरत है. इससे बदमाशों में डर पैदा होगा और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा मेयर के लिए आशु ठाकुर और जलज कुमार को डिप्टी मेयर पद के लिए बैकअप उम्मीदवार हैं. करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है.  कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ-साथ कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्थाई समिति सदस्य पदों के लिए नामित किया है. एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है. आप ने एमसीडी चुनावों में 250 वार्डों में से 134 वार्ड जीतकर बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था. बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी. वहीं कांग्रेस को नौ, जबकि निर्दलीयों को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी. चुनाव परिणाम आने के बाद मुंडका के पार्षद गजेंद्र दराल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके अलावा दिल्ली से सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा के 14 नामित विधायक भी मतदान करेंगे. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने आप के 13 और बीजेपी के एक विधायक को एमसीडी के लिए नामित किया है. मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 274 हैं. 274 सदस्यों के मतदान में जिस उम्मीदवार को बहुमत हासिल होगा, उसे दिल्ली का मेयर घोषित किया जाएगा. बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा छूना जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button