दिल्ली बजट:अरविंद केजरीवाल बोले दिल्ली का बजट शानदार

दिल्ली का बजट बुधवार को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया. इसके बाद दिल्ली के बजट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने कहा है कि कैलाश गहलोत ने शानदार बजट पेश किया है. दिल्ली के आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी. डोर स्टेप डिलीवरी का सिस्टम जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का तेजी से विकास जारी है. दिल्ली में अब ईमानदार सरकार है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मिलकर एक आधुनिक दिल्ली बनानी है. इस बार दिल्ली का ये बजट एक साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि यह जिंदगी आसान नहीं है, लेकिन संघर्ष करेंगे. यही नहीं इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यमुना में डुबकी लगाऊंगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया गया, लेकिन हम इससे डरेंगे नहीं और काम करेंगे. इससे पहले दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को विधानसभा में राज्य का 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. 2022-23 के लिए राज्य के बजट का आकार 75,800 करोड़ रुपये और इससे पहले के वित्त वर्ष में 69,000 करोड़ रुपये था.