राज्य

 दिल्ली प्रदूषित- दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली

13 फरवरी को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर थी लेकिन 16 फरवरी को आए ताजा आंकड़ों के अनुसार अब दिल्ली दुनिया की दूसरी सबसे प्रदूषित शहर दर्ज की गई है.  दिल्ली का प्रदूषण लोगों के लिए किस तरह की समस्याएं पैदा कर रहा है, ये शायद बताने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के लगातार बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली वासी काफी परेशान हैं. दिल्ली के वायु की गुणवत्ता  में पिछले कुछ दिनों में सुधार दर्ज किया गया था. दिल्ली में हवा लगातार खराब होती जा रही है. गुरुवार की शाम 6 बजे राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. इस लिस्ट में दिल्ली के बाद कोलकाता और मुंबई रहे. 13 फरवरी को दिल्ली आखिरी वार टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर रही थी. जिसकी वजह जनवरी के आखिरी दिनों में हुई बारिश थी. बारिश के बाद फरवरी की तेज हवाओं ने भी राजधानी में प्रदूषण को कम किया. लेकिन, अब दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. ग्रीनपीस के अविनाश चंचल के अनुसार 29 जनवरी को बूंदाबून्दी हुई, जो 30 जनवरी तक जारी रही. इसके बाद 12 से 14 फरवरी तक काफी तेज हवाएं चलीं. बारिश और इसके बाद चली तेज हवाओं ने प्रदूषण को काफी कम कर दिया. इसी वजह से राजधानी उन दिनों दुनिया के कई शहरों से साफ रही. सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर CREA के एनैलिस्ट सुनील दहिया ने बताया कि बारिश और तेज हवाओं से राजधानी के प्रदूषण में कमी आती है. इसी वजह से मॉनसून में राजधानी दिल्ली सबसे कम प्रदूषित होती है. सर्दियों में बारिश राहत लेकर आती है. इस बार सिर्फ एक बार बारिश हुई, लेकिन हवाओं ने इस कमी को पूरा कर दिया है. पूरे सीजन में हवाएं चली हैं. प्रदूषण से निपटने को लेकर राजधानी में काम हुआ है,

Related Articles

7 Comments

  1. Khám phá thế giới giải trí trực tuyến đỉnh cao tại MM88, nơi mang đến những trải nghiệm cá cược thể thao và casino sống động.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button