दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में बीते 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आने वाले दिनों में यह स्थिति बनी रहेगी। आज सोमवार को भी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो मई के पहले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर वासियों को गर्मी से काफी राहत रहेगी। नोएडा में सोमवार सुबह झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया। घरों से बाहर निकले लोग बारिश में भीगने से बचने के लिए जहां-तहां खड़े हो गए। बारिश के दौरान सुबह के समय जाम की स्थित भी बनी। सोमवार सुबह से मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच बादलों की गरज, बिजली की चमक और तेज हवा के साथ रह-रहकर सुबह साढ़े 11 बजे बारिश का दौर शुरु हुआ।बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई। अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों का डेरा जमा हुआ है। अलग-अलग समय तेज आंधी और गरज बरस के बाद बारिश होती रहेगी। एनसीआर में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने कुछ निर्देश भी दिए हैं.इस दौरान कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान पहुंच सकता है.ऐसी स्थिति आने पर विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है इस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए हैं. यदि संभव है तो यात्रा से बचने को कहा गया है.