राजनीति

त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा  चुनाव – त्रिपुरा रैली में बोले पीएम मोदी ?

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 11 फरवरी को अंबासा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने पांच साल पहले राज्य को HIRA बनाने का वादा किया था,

 त्रिपुरा की स्थानीय भाषा में जनता को नमस्कार कर अपना भाषण शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा, ”त्रिपुरा चुनाव की मेरी ये पहली जनसभा है. यहां मैं देख रहा हूं कि इतनी बड़ी संख्या में जहां भी मेरी नजर पहुंच रही है, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. आप इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं, मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.पीएम मोदी ने कहा बहुत बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के मेरे भाई-बहन भी जब आशीर्वाद देते हैं तो उन आशीर्वाद की पवित्रता, उसका सामर्थ्य कई गुना बढ़ जाता है” HIRA का मतलब- Highway, Internet, Railways, Airways की कनेक्टिविटी से है  त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, नतीजे दो मार्च को आएंगे. ‘मैंने त्रिपुरा में HIRA के लिए वादा किया था और आप इसे पूरा होते देख सकते हैं. त्रिपुरा में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दोगुनी करने का काम तेजी से हो रहा है. गांवों को जोड़ने के लिए लगभग 5,000 किमी नई सड़कों का विकास किया गया है.” पीएम आवास योजना ने यहां के गरीब लोगों का जीवन बदल दिया है. हमने बीते पांच साल में करीब-करीब तीन लाख पक्के घर बना कर गरीबों को दिए हैं.”

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button