ट्विटर सीईओ-की कुर्सी पर एलोन मस्कने अपने कुत्ते को बैठाया !
Elon Musk ने नए ट्विटर सीईओ की घोषणा कर दी है. हालांकि, ये कोई इंसान नहीं बल्कि उनका पालतू कुत्ता है. उन्होंने ट्विटर सीईओ की चेयर पर उसको बैठाकर कुछ फोटो भी शेयर की है. इसकी तुलना उन्होंने दूसरे लोगों के साथ कर इसे बेहतर बताया है. पिछले साल ट्विटर खरीदने के बाद इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने पहले ये भी बताया था कि उनको नए ट्विटर सीईओ की तलाश है, यानी वो अपना सीईओ पद छोड़ना चाहते हैं. अब उन्होंने नए ट्विटर सीईओ की घोषणा कर दी है. नया ट्विटर सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि कुत्ता है. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट कर बताया है. ये मस्क का पालतू कुत्ता Floki (Shiba Inu) है. मस्क ने ट्वीट करके ये भी बताया है कि ये दूसरे लोगों से अच्छा है. मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद पराग अग्रवाल को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. केवल ट्विटर के पूर्व सीईओ ही नहीं बल्कि ट्विटर की लीगल हेड विजया गड्डे और नेल्सन सीईओ को भी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. दूसरी फोटो लेकर मस्क ने लिखा है कि ये नंबर के साथ बहुत अच्छा है. जबकि तीसरे फोटो में मस्क ने अपने कुत्ते के स्टाइल वाली फोटो डालकर उसकी प्रशंसा की है…. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को लगभग 1 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस ट्वीट को मजाकिया तौर पर दे