राज्य

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नीति आयोग की बैठक में शामिल

देश की नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के बाद विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने सरकार का विरोध नीति आयोग की बैठक में भी किया है. आज 27 मई होने वाली इस बैठक का कई नेताओं ने बॉयकॉट किया है. ऐसे में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष का साथ न देकर नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. बता दें कि, सीएम सोरेन बैठक में राज्य की खनन रॉयल्टी के बकाया 1.36 लाख करोड़ के भुगतान की मांग समेत वन संरक्षण नियम में संशोधन को लेकर अपने पक्ष से केंद्र को अवगत कराएंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई मौकों पर इसे लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं. साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा खनन के लिए 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग उठाई है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि इसका भुगतान नहीं होना खनन इकाइयों में समस्या का मुख्य कारण है. कोयला खनन राज्य में करीब 10 दशकों से हो रहा है.नीति आयोग की बैठक में पीएम 10.30 बजे पहुंचेंगे और बैठक 10.55 से शुरू होगी. वहीं 11 बजे पीएम का ओपनिंग भाषण होगा, उसके बाद विकसित भारत @2047 पर एक प्रेजेंटेशन पेश होगा. इसके बाद 11.30 बजे से मुख्यमंत्रियों का भाषण शुरू होगा. इस दौराव एजेंडा में आठ विषय रखे गए हैं. इनमें विकसित भारत @2047 में टीम इंडिया की भूमिका, छोटे और मझौले उद्योग, निवेश और आधारभूत संरचना और महिला सशक्तिकरण जैसे विषय शामिल हैं. 

Related Articles

19 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button