राज्य

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में इलाज के दौरान आज सुबह निधन हो गया. जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा से विधायक थे. गौरतलब है कि बीते 14 मार्च को मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया गया था. शिक्षा मंत्री को एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था.झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “अपूरणीय क्षति! हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.जगरनाथ महतो को बीते 14 मार्च को रांची के पारस अस्पताल से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मंत्री की लंग्स ट्रांसप्लांट सर्जरी भी हुई थी, तबसे उनका स्वास्थ्य पूरी तरह स्थिर नहीं था. महतो ने बजट सत्र के दौरान सदन में बेचैनी की शिकायत की थी.उन्हें विधानसभा से पास के पारस अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद चार्टर एयर एंबुलेंस से चेन्नई पहुंचाया गया. उसके बाद से ही अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जगरनाथ महतो गिरिडीह में डुमरी विधानसभा सीट से JMM के एक सीनियर विधायक थे और शिबू सोरेन के नेतृत्व में अलग राज्य के आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button