देशराज्य

ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव,एक दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान भी थे साथ

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ट्वीट में सिंधिया ने लिखा है, ‘डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं.ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल को ग्वालियर के अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी. गौरतलब है कि बीती 13 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया कोरोना की चपेट आ गए थे. दो दिन पहले से ही उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटि आई. इसके बाद वह जयविलास पैलेस में अपने कमरे में आइसोलेट हो गए और डॉक्टर्स की सलाह पर पूरे परिवार का कोविड टेस्ट कराया गया. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button