जयपुर योजना भवन स्थित IT कार्यालय से 2.31 करोड़ कैश और एक किलो सोना बरामद

राजधानी जयपुर में बड़ी मात्रा में नगदी और सोना मिलने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां शासन सचिवालय के पास स्थित राजस्थान सरकार के योजना भवन के बेसमेंट में 2 करोड़ 31 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी और एक किलो सोने के बिस्किट मिले हैं. यह नगदी 2000 और पांच सौ रुपये के नोट के रूप में है. यह नगदी और सोना किसका है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मामला सामने आते ही ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया. उसके बाद मामले को लेकर शुक्रवार रात को ही सीएस ऊषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर हो गया है.पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि योजना भवन में पड़ी फाइलों को निकालकर उन्हें कम्यूटराइज्ड करने का कार्य किया जा रहा है. इस सिलसिले में योजना भवन के बेसमेंट में अलमारियों में पड़ी फाइलों को खंगाला जा रहा था. इस दौरान दो अलमारियों की चाबी नहीं मिली थी. उनकी चाबी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इस पर शुक्रवार को दोपहर बाद उन अलमारियों के लॉक तुड़वाए गए. इनमें एक अलमारी में फाइलें मिली.दूसरी अलमारी में एक लैपटॉप और ट्रॉली वाला बैग मिला. ट्रॉली वाले बैग को जब खोला गया तो उसमें करोड़ों की नगदी और सोने के बिस्किट मिले. इस पर DOIT के ऑफिसर महेश गुप्ता ने आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस राशि और सोने को जब्त कर लिया. नोटों की गणना करने पर यह राशि 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार रुपये पाई गई.पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह अलमारी कौनसे डिपार्टमेंट की है इसकी जांच की जा रही है. इसे लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. इस मामले में शक के आधार पर 7-8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है. यह टीम इस बात का पता लगाएगी कि ये नगदी और सोना किसका है. वहां के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
js加固 hello my website is js加固
osman 1 hello my website is osman 1
mestiqq hello my website is mestiqq
totoshop hello my website is totoshop
Vagina, This is a good website Vagina
Phallus, This is a good website Phallus
Erotic, This is a good website Erotic
Sildenafil, This is a good website Sildenafil
Steamy, This is a good website Steamy
Vulva, This is a good website Vulva
Impotence, This is a good website Impotence
Urethra, This is a good website Urethra
Mammary, This is a good website Mammary