राज्य
जम्मू-कश्मीर राजौरी में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शनिवार 29 अप्रैल को एक सड़क दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन अन्य जवान घायल भी हुए हैं. दुर्घटना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास केरी सेक्टर हुआ है. घटना उस समय घटी जिस वाहन में सेना के जवान सवार थे, वो गहरी खाई में गिर गया.हादसे की जानकारी मिलते ही सेना, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. सेना के अधिकारी मौक पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस नियंत्रण रेखा के पास डुंगी गाला के करीब तब दुर्घटनाग्रस्त हुई, जब उसके चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एंबुलेंस चालक और एक जवान की मौत हो गई. बचावकर्मियों ने उनके शव खाई से निकाल लिए हैं.