देश

जम्मू-कश्मीर बारामूला पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 2 आतंकी अरेस्ट

बारामूला। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक सूचना के आधार पर, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने लश्कर के दो सहयोगियों फारूक अहमद पारा और सोपोर के साइमा बशीर को गिरफ्तार करके पट्टन में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इनके पास से एक पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन, 5 पिस्टल राउंड, आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल आईईडी सहित लगभग 2 किलो वजनी हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि ये दोनों पट्टन के सक्रिय लश्कर आतंकवादी आबिद कयूम लोन के साथ काम कर रहे थे. पट्टन पुलिस ने शस्त्र और यूएलए (पी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल जांच जारी है. पाकिस्तान भारत में लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में लगा है. वह लगातार भारत में घुसपैठ की साजिश करता रहता है. हालांकि सुरक्षा बल के जवान हमेशा उसके मंसूबे पर पानी फेर देते हैं. वहीं बीते 9 अप्रैल को भी भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है. इसके साथ ही उन्होंने दो आतंकियों को जिंदा भी पकड़ लिया है, जिनके पास से नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है

 

Related Articles

3 Comments

  1. Wow, amazing weblog layout! How lengthy have you been blogging for?
    you made blogging glance easy. The overall look of your website is great, as smartly as the
    content material! You can see similar here ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button