चेन्नई सुपर किंग्स को हराते ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बड़ा कारनामा ,15 सालों पुराने इंतजार खत्म

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच बेहद खास रहा। इस मैच में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। लेकिन उनके लिए यह मैच और भी खास तब हो गया जब उन्होंने इस जीत के साथ 15 साल के एक लंबे इंतजार को खत्म किया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेल गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 3 रनों से हरा दिया। रोमांच से भरे इस मैच को जीत राजस्थान ने स्टेडियम में बैठे चेन्नई के फैंस के निराश कर दिया। आपको बता दे कि राजस्थान रॉयल्स ने 15 सालों से एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एक भी मैच नहीं जीता था। उन्होंने साल 2008 में पहली बार सीएसके को उनके घरेलू मैदान पर हराया था। उसके बाद से सीएसके ने इस मैदान को किले में बदल दिया और इस 15 सालों के बाद राजस्थना की टीम भेद सकी। बतौर कप्तान धोनी के 200वें मुकाबले में राजस्थना ने ये कारनामा किया। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से सीएसके ने 6 और राजस्थान ने 2 जीते हैं।
I’m really inspired with your writing skills and also with the layout for your weblog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the excellent high quality writing, it’s uncommon to look a nice weblog like this one nowadays. !