
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही बुधवार शाम आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए वादों का पिटारा खोल दिया। AAP ने गारंटी के रूप में अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया है। पार्टी ने कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, स्थानीय नौकरी में 80 प्रतिशत और सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण दिया जाएगा।आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो राज्य की सभी 224 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। AAP ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो हर साल दो लाख नई नौकरियों पैदा होंगी, इसके साथ ही सभी खाली पड़ी नौकरियों के पद को भरा जाएगा। पार्टी ने कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा।आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दिया गया है, इसे लेकर पार्टी ने कई वादें किए हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो हम कर्नाटक के सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहत बनाएंगे, प्राइवेट स्कूलों की फीस तय करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी। इसके साथ ही राज्य में संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। छात्रों को मुफ्त सिटी बस परिवहन सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली मॉडल के तर्ज पर राज्य में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे।