Travel

गो फर्स्ट एयरलाइंस की सभी फ्लाइट 3 और 4 मई को कैंसल रहेंगी

गो फर्स्ट एयरलाइंस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खबर है. विमान 3 और 4 मई को उड़ान नहीं भरेगी. जिन हवाई यात्रियों ने गो फर्स्ट एयरलाइंस में टिकट बुक कराया है उन्हें भारी दिक्तों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि गो फर्स्ट एयरलाइंस की सभी उड़ाने इन दोनों दिन रद्द रहेंगी. मीडिया के वाले से खबर है कि तेल कंपनियों के बकाये का भुगतान नहीं कर पाने के चलते एयरलाइंस ने ये फैसला लिया है.गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने पीटीआई से कहा कि गो फर्स्ट को पीएंडडब्ल्यू द्वारा इंजनों की आपूर्ति नहीं करने के कारण वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है। कौशिक खोना ने ये भी बताया कि गो फर्स्ट ने एनसीएलटी के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए एक आवेदन दायर किया है। इकोनॉमिक टाईम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑयल मार्केटिंग कंपनी के अधिकारी ने बताया कि गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड पर ऑपरेट कर रहा है। यानि एयरलाइंस को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ान भरनी है उसके मुताबिक हवाई ईंधन के लिए भुगतान करना पड़ता है। इस वजह से एयरलाइंस इस बात पर सहमत है कि भुगतान नहीं किए जाने पर वेंडर बिजनेस को बंद कर सकता है। ऐसा लगता है कि गो फर्स्ट भी उसी राह पर जा रही है जिस राह पर कभी किंगफिशर गई थी। 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button