गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. अब सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट में मामले पर दोपहर 3:50 बजे सुनवाई होगी. सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस से मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया है. इसपर सीजेआई ने कहा, उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए या दूसरे कानूनी विकल्प अपनाने चाहिए. हालांकि वकील सिंघवी के अनुरोध पर चीफ जस्टिस ने थोड़ी देर बाद सुनवाई की बात कही….सीबीआई की कस्टडी में सौंपते हुए जज ने टिप्पणी की, वह इससे पहले भी दो मौंकों पर जांच में शामिल हुए हैं लेकिन वह पूछताछ के दौरान ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे सके हैं और उनके अधीनस्थों के बयान के कारण उनके खिलाफ कुछ दस्तावेजी सबूत सामने आ चुके हैं, ऐसे में उचित और निष्पक्ष जांच के लिए यह जरूरी हो जाता है कि उनसे पूछे गए सवालों के उचित और वैध जवाब मिलें. इसलिए अदालत उनको पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजने जा रही है…डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है। ये पहली बार है जब गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है। अब तक वह जिन सवालों से बच रहे थे, सीबीआई उन्हीं सवालों को उनसे पूछेगी। अब सिसोदिया से नए सिरे से सवाल जवाब किए जाएंगे। इसके अलावा खबर ये भी है कि सिसोदिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।