मनोरंजन
गदर-2’ को लेकर इंतजार हुआ खत्म,किसी का भाई किसी की जान’ के साथ रिलीज़ होगा ‘गदर 2’ का टीज़र

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘गदर-2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। पठान के बाद अगर फैंस किसी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो वह ‘गदर-2’ ही है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में आया था। वहीं इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे लेकर फैंस काफी खुश हैं। रिपोर्ट के अनुसार 21 अप्रैल को सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है इसी मौके पर सनी देओल भी सिनेमाघरों में धमाका करेंगे। खबरों के अनुसार ‘गदर 2’ का टीजर सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ अटैच किया जायेगा। इस बात को लेकर फैंस में काफी खुशी है। गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। बता दें फिल्म ‘पठान’ के साथ ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज किया गया था।