खेसारी लाल यादव के साथ कर चुका भोजपुरी फिल्म एक्टर विनोद यादव हुआ गिरफ्तार
कई भोजपुरी गानों और फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर विनोद यादव को ठगी और जालसाजी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले भी हिंदुस्तान अस्पताल के नाम पर फर्जी अस्पताल चलाकर गिरफ्तार हो चुके भोजपुरी अभिनेता, एक बार फिर अपनी जालसाजी और काले कारनामों के चलते सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ इस बार पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के नाम पर लगभग 600 छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप है। बरेली के इस इंस्टिट्यूट में किसी भी छात्र के किसी भी सेमेस्टर की कोई परीक्षा लिए बगैर ही अगली कक्षा में दाखिला दे दिया जाता था। कई छात्र जब परीक्षा कराने का दबाव बनाते तो उनसे कहा जाता कि आगे बहुत ही जल्द परीक्षा होगी तब तक अगली कक्षा में पढ़ाई शुरू कर दो और इसी तरह से मेडिकल शिक्षा के नाम पर यह गोरखधंधा चला आ रहा था।गुरुवार को बरेली के पीलीभीत रोड में बन्नुवाल कालोनी में संचालित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट पर इस मामले की जानकारी के बाद छापा मारा गया। जिसमें यह सारी सच्चाई सामने आई। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर इस मामले की जांच की। जब इस इंस्टीट्यूट के मान्यता संबंधित कागज मांगे गए तो वहां दिखाने के लिए कुछ नहीं था। ये लोग उसी फर्जी तरीके से छात्रों के रजिस्ट्रेशन किया करते थे व फर्जी तरीके से ही सर्टिफिकेट भी दिया करते थे। हाल ही में इस फर्जीवाड़े को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मामले के गहन जांच कर दोषियों को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे।