क्या ‘शहनाज गिल’ को’राघव जुयल’कर रहे हैं डेट? दोनों के रिलेशनशिप पर ये क्या बोल गए….

डांसर-एक्टर और होस्ट राघव जुयल का नाम कुछ समय से शहनाज गिल के साथ काफी जोड़ा जा रहा है. पहले दोनों की ट्रिप की तस्वीरों और वीडियोज से कयास लगाए जा रहे थे, फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक इवेंट में शहनाज गिल को मूव ऑन करने की सलाह दी तो लोगों को यकीन हो गया कि शायद राघव और सना के बीच प्यार की चिंगारी जल रही हैं. हालांकि, एक्टर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है….राघव जुयाल ने अब शहनाज गिल संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है और डेटिंग रूमर्स को खारिज किया है. राघव का कहना है कि वह और शहनाज डेट नहीं कर रहे हैं. राघव ने बताया कि जैसे सलमान खान ने शहनाज गिल को मूव ऑन करने के लिए कहा, लोगों ने उन्हें और शहनाज को एक साथ जोड़ दिया और उनकी डेटिंग की खबरें वायरल हो गईं. राघव ने कहा, “वो रूमर्स फालतू की चीजें हैं. इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. भाई ने उसको बोला और उसका मेरे पर चल रहा है.”रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ‘बिग बॉस 13’ के बाद रिलेशनशिप में थे. सितंबर 2021 में सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज काफी टूट गई थीं. सलमान चाहते हैं कि शहनाज अपनी जिंदगी में मूव ऑन करें. उन्होंने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के ट्रेलर लॉन्च में शहनाज को मूव ऑन करने के लिए कहा था, तब सना ने कहा था कि वह मूव ऑन कर चुकी हैं.बता दें कि, ‘किसी का भाई किसी की जान’ में राघव जुयाल और शहनाज गिल बतौर कपल नजर आए हैं. उनकी केमिस्ट्री को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है.