क्या गलत था कांग्रेस का दावा? राहुल गांधी

राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग की अनुमति पर वाराणसी एयरपोर्ट का आया जवाब राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द होने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के आरोपों पर वाराणसी एयरपोर्ट अथारिटी ने जवाब दिया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द होने के बाद अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी में उतरने की इजाजत नहीं दी गई. जिसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट द्वारा इस मामले में जवाब दिया गया है. राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग की अनुमाती नहीं देने के आरोपों पर जवाब देते हुए एयरपोर्ट अथारिटी के ओर से कहा गया, “राहुल गांधी को ले जाने वाली चार्टर जेट कंपनी ने खुद ही फ्लाइट कैंसिल कर दी.” इसके अलावा विमान को नहीं उतरने की अनुमति दिए जाने के आरोपों को भी खारिज कर दिया गया.