केरला स्टोरी’ पर ओवैसी का बड़ा बयान फिल्म को लेकर ‘मोदी’ पर साधा निशाना

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और विधानसभा चुनाव में बजरंग दल, बजरंगबली से लेकर फिल्म द केरल स्टोरी के मुद्दे छाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक दिन पहले कर्नाटक के बेल्लारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए द केरल स्टोरी का जिक्र किया था और विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था. अब इस पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अब AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि कर्नाटक में चुनाव जरूर है लेकिन पाकिस्तान आकर आतंकियों ने हमारे पांच जवानों को मार दिया उसका क्या. ओवैसी ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, वहां के गांव, चर्च जल रहे हैं. ओवैसी ने द केरल स्टोरी का नाम लिए बिना कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री जो हैं, वो गंदी पिक्चर के बारे में बात कर रहे हैं और कर्नाटक चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. और उधर पाकिस्तान हमारे सैनिकों को मार रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो झूठी मूवी है. हमारा बुर्का दिखाकर सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं ये लोग. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नफरत फैला रहे हैं. पीएम सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इतना नीचे गिर गए हैं. वे कौन सी सजा देना चाह रहे हैं हमें? ओवैसी ने कहा कि सिर्फ भाषण मत करो और पाकिस्तान को रोको कि वो आकर हमारे सैनिकों को न मार पाए. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद पर केवल चुनाव में भाषण देते हैं लेकिन हमारे सैनिक मरते हैं तब चुप रहते हैं. असदुद्दीन ओवैसी का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक की चुनावी जनसभा में फिल्म द केरल स्टोरी का जिक्र किए जाने को लेकर आया है. आपकी इस पर क्या राय है हमें कमेट बॉक्स में जरुर बताएं..