राज्य

केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की दी सुरक्षा

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान को केंद्र सरकार ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है. भगवंत मान को जेड-प्लस सुरक्षा कवर देश-विदेश और खालिस्तानी आतंकियों से संभावित खतरों के मद्देनजर दिया गया है. सीएम मान को अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF का सुरक्षा घेरा मिलेगा. उनकी सुरक्षा में हर वक्त 55 जवान तैनात रहेंगे.जेड-प्लस सुरक्षा कवर का मतलब है कि जवान सिर्फ सीएम मान की ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री आवास और उनके करीबी परिवार के सदस्यों की भी सुरक्षा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों के मद्देनजर सीएम मान पर खतरे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई थी. इसके बाद केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने भगवंत मान के लिए इस तरह के सुरक्षा कवच की सिफारिश की थी. गौरतलब है कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर मार्च और अप्रैल महीने में काफी बवाल कटा था. अमृतपाल सिंह फरार था और उसको ढूंढने में पंजाब पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान कई खालिस्तानी समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया था. बाद में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर असम जेल भेज दिया गया. बता दें कि केद्र सरकार खुफिया विभागों की ओर से मिली जानकारियों के आधार पर वीआईपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है. यह सुरक्षा चार तरह की होती हैं. जेड प्लस, जेड, वाई और एक्स. प्रस्ताव मिलने के बाद सरकार तय करती है कि किसकों किस श्रेणी की सुरक्षा देनी है. जेड श्रेणी की सुरक्षा में जेड और जेड प्लस, दो श्रेणी की सुरक्षा होती है, जो अमूमन देश की बड़ी हस्तियों को मिलती है.

Related Articles

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button