किसी का भाई किसी की जान,सलमान खान का नया गाना Bathukamma रिलीज, लुंगी पहने दिखे ’सलमान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खानअपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अब इस मूवी का लेटेस्ट गाना बथुकम्मा रिलीज कर दिया गया है, जिसमें पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. वहीं, वीडियो सॉन्ग में सलमान खान के लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.किसी का भाई किसी की जान’ के गाने बथुकम्मा में सलमान खान साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम भी दिख रहे हैं. सभी ने साउथ इंडियन आउटफिट्स कैरी किया है. इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इससे पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ के तीन सॉन्ग्स रिलीज हो चुके हैं, जिसमें ‘नइयो लगदा’, ‘बिली बिली’ और ‘जी रहे थे हम’ शामिल हैं. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. इसमें जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यू सिंह, जस्सी गिल और विनाली भटनागर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Wow, marvelous weblog structure! How lengthy have you been blogging for?
you make running a blog look easy. The full look of
your website is magnificent, let alone the content!
You can see similar here najlepszy sklep