“किसी का भाई किसी की जान”ने एडवांस बुकिंग से ही मचाया धमाल

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस सलमान खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर फुल-फ्लेज एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बाद अब भाईजान की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली है। बॉलीवुड के भाईजान की अपकमिंग फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई। फिल्म के टिकट काफी तेजी से बिक रहे हैं। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस कितने बेताब हैं। बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को कई लिमिटेड थिएटर्स में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी। पिछले 4 सालों से ईद के मौके पर सलमान की कोई फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई और इस बार सलमान खान ईद पर थिएटर्स में वापसी कर रहे हैं, तो ऐसे में उम्मीद है की बॉक्स ऑफिस फिल्म धूम मचा देगी। सलमान खान की फिल्म KKBJKKJ की टिकट को लेकर खबरें हैं कि मुंबई के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में वीकेंड पर फिल्म के टिकट की रेट 130 से लेकर 600 रुपये तक है। वहीं, दिल्ली में शनिवार और रविवार को फिल्म के टिकट की रेट 250 से लेकर 1200 रुपये तक हैं। फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।