
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले शनिवार को राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपने चुनावी उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने अपने 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए है। इस लिस्ट की खास बात ये है कि सिद्धारमैया जो कोलार सीट टिकट मांग रहे थे उन्हें पार्टी ने दूसरी जगह से टिकट देने से इनकार करते हुए कोलार सीट से पार्टी ने कोथुर मंजूनाथ को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी सुरक्षित सीट वरुणाा के अलावा कोलार से चुनाव लड़ने के लिए जनवरी से टिकट की मांग कर रहे थे, जिसे पार्टी ने नहीं माना।डीके शिवकुमार और जी परमेश्वर सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने सिद्धारमैया के लिए दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने का विरोध किया था। इतना ही नहीं चुनाव की तारीख की घोषणा के पहले दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सिद्धारमैया ने जब मुलाकात की थी तब भी उन्होंने कोलार के बजाय केवल वरुणा सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी।इतना ही नहींं पार्टी के वरिष्ठ नेता एक उम्मीदवाार को दो निर्वाचान क्षेत्र से चुनाव लड़वाने के बजाय अन्य नेताओं को भी चुनाव में मौका देने की बात कही थी। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होंगे जबकि नतीजे 13 मई को सामने आएंगे. ऐसे में सभी पार्टियां कमर कस चुकी है और जमकर चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं.