कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
कर्नाटक में होने विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन का समय बाकी है. वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने बीजेपी से आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को स्टार प्रचारक बनाया है. इसके अलावा, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल है.साथ ही, सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मो. अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी और कन्हैया कुमार को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं, काफी समय से कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से दूर चल रहे राज बब्बर और दिव्या सपंदना को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है.कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी ने कुल 224 सीटों में से अपने 222 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.इनमें से 11 अप्रैल को 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 12 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट और 17 अप्रैल को 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की गई थी.