राज्य

कर्नाटक में विधायक का बेटा 40 लाख का घूस लेता पकड़ा गया

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. दरअसल पहले लोकायुक्त ने विधायक  ने विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी लोकायुक्त द्वारा देर रात की गई रेड में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास से छह करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. इसके अलावा  विधायक के बेटे प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ. अब लोकायुक्त कार्यालय की ओर से विधायक से भी पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है इससे पहले लोकायुक्त ने विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. वह अपने विधायक पिता के नाम पर ले रहा था. बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक सौप्स एंड डिटरजेंट लिमिटेड के चेयरमैन भी थे, हालांकि हंगामा मचने के बाद विरुपक्षप्पा ने इसके अध्यक्ष पद से इस्तीफा  दे दिया है. हालांकि उन्होंने अभी विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. विधायक के बेटे के कार्यालय से लोकायुक्त ने 40 लाख रुपये अलावा तलाशी में 1.7 करोड़ रुपये कैश मिला है. सूत्रों की मानें तो शायद दूसरे लोगों से रिश्वत ली गई थी. लोकायुक्त ने प्रशांत मदल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. बीजेपी विधायक के यहां कुल मिलाकर करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. 

Related Articles

2 Comments

  1. 193986 155945Should you are viewing come up with alter in most with the living, starting point generally L . a . Weight reduction cutting down on calories platform are a wide stair as part of your attaining that most agenda. weight loss 534242

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button