राजनीतिराज्य

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 42 और उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि कल ही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति, (सीईसी) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया था और आज दूसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए पिछले दिनों 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहली लिस्ट में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारमैया भी शामिल हैं, वो वरुणा से चुनाव लड़ेंगे।कल पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सीईसी की बैठक के बाद कहा था, “कई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर सहमति बनी है। कल सूची जारी कर दी जाएगी।” सीईसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। गौरतलब है कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है। पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 42 नाम हैं, हालांकि मेलुकोट विधानसभा सीट सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया के लिए छोड़ी गई है। कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 24 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। 

Related Articles

8 Comments

  1. 981137 371405Attractive part of content material. I just stumbled upon your website and in accession capital to claim that I acquire in fact enjoyed account your blog posts. Any way Ill be subscribing to your feeds and even I achievement you get entry to constantly swiftly. 66939

  2. Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button