कई प्रदेशों में बैन और विरोध के बाद भी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने 5 दिन में दमदार कमाई के आंकड़े दर्ज

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक तरफ रोज नया बवाल मच रहा है, वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की तरफ बढ़ रही है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ती जा रही है। वीकेंड के बाद वीकडेज में आम तौर पर जहां फिल्मों के कारोबार में गिरावट आती है, वहीं ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई मंगलवार को 10% बढ़ गई है। इतना ही नहीं, यह हाल तब है जब पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन है। यदि ऐसा नहीं होता तो मंगलवार को कमाई में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिलती। सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली है। पांच दिनों की कमाई के मामले में जहां इसने सलमान खान की हालिया रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पछाड़ दिया है, वहीं इसकी टक्कर अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ से हैै। ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने 11 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि इससे पहले सोमवार को इसने 10 करोड़ रुपये कमाए थे। यदि बंगाल में बैन नहीं होता तो मंगलवार की कमाई कम से कम 11.50 करोड़ रुपये होती। सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पांचवें दिन 6.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसा माहौल है। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म का बिजनस विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से भी बढ़िया है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं होगा, यदि यह ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई को भी धोबी पछाड़ दे दे। ‘द केरल स्टोरी’ ने अपने पहले वीकेंड में 33.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सोमवार और मंगलवार की कमाई मिलाकर अब फिल्म ने 5 दिनों में 54.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। देश के सभी मास सर्किट में फिल्म का बिजनस बढ़ता जा रहा है।