ओयो के मालिक ओयो- रितेशअग्रवाल जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
29 वर्षीय रितेश अग्रवाल का नाम देश के सबसे युवा अरबपतियों में शामिल होता है। उन्होंने केवल 19 साल की उम्र में 2013 में ओयो की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में उनकी कंपनी ओयो दुनिया के 80 देशों के 800 शहरों अपनी सेवाएं देती है।
अग्रवाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर, उन्हें अपनी शादी का न्यौता भी दिया। इस दौरान उनके साथ मां और मंगेतर भी थीं। उनकी शादी अलगे महीने मार्च में दिल्ली के एक पांच सितारा होटल से होने वाली है। अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की जानकारी स्वयं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कर दीं, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आर्शीवाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अग्रवाल ने पीएम को शॉल भी भेंट की। अग्रवाल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी के आशीर्वाद से हम एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। हम शब्दों में उस गर्मजोशी को व्यक्त नहीं कर सकते, जिसके साथ उन्होंने हमारा स्वागत किया। मेरी मां, जो महिला सशक्तिकरण को लेकर उनके विजन से काफी प्रेरित हैं, उनसे मिलने के लिए उत्साहित थीं। अपना कीमती समय देने और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
Wow, superb blog structure! How long have you ever been blogging for?
you made blogging look easy. The full glance of your web site is fantastic, as smartly as the content!
You can see similar here najlepszy sklep
It’s awesome in support of me to have a website, which is beneficial
in support of my experience. thanks admin I saw similar here:
Najlepszy sklep